कार्यक्रम में कैसे भाग लें?

कार्यक्रम में कौन शामिल हो सकता है?

  • इस रोचक शिक्षण कार्यक्रम में देश भर के स्कूल शामिल हो सकते हैं ।
  • इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं ।

कार्यक्रम में कैसे शामिल हो सकते हैं?

  • अपने स्कूल को 15 अगस्त  2024 के पूर्व रजिस्टर करें।
  • एक शिक्षक प्रभारी का चयन करें जिसे कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु ऑनलाइन कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • शिक्षक प्रभारी संसाधन सामग्री को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • कक्षा 6 से 12 के कम से कम 2 या अधिकतम 5 विद्यार्थियों की टीम बनायें ।
  • प्रत्येक स्कूल से अधिकतम 3 टीमें इस कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं जो तीनो थीमों पर काम करें।
  • शिक्षक प्रभारी चयनित विषय से जुड़ी गतिविधियों के बारे में टीम के विद्यार्थियों को ओरिएंटेशन देंगें।
  • विद्यार्थियों को थीम से जुड़ी गतिविधियों को करने का कार्य आवंटित करें।
  • सी.ई.ई. की टीम द्वारा शिक्षक प्रभारी को समय-समय पर गतिविधियों के आयोजन और रिपोर्ट को लिखने के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा ।
  • गतिविधियों के पूरा होने पर, शिक्षक प्रभारी छात्रों को रिपोर्ट तैयार करने के लिए गाइड करें।  
  • स्कूल की रिपोर्ट को 15 अक्टूबर 2024 तक, इस गूगल फॉर्म लिंक पर अपलोड करें।  

परियोजना रिपोर्ट को कैसे तैयार कर जमा करना होगा?

  • विद्यालयों द्वारा चुने गए विषय या विषयों पर तैयार की गयी अर्थियन - पर्यावरण मित्र रिपोर्ट को केवल सॉफ्ट कॉपी में ही जमा किया जा सकता है।
  • कोई स्कूल एक पंजीकरण पर तीन रिपोर्ट या प्रविष्टियां अपलोड कर सकता है।
  • सुनिश्चित करें कि रिपोर्ट शिक्षक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गयी हो।
  • आप हाथ से लिखीं गयी या वर्ड फाइल में टाइप की गयी रिपोर्ट बना सकते हैं । हाथ से लिखी गयी रिपोर्ट को स्कैन करें तथा टाइप की गयी रिपोर्ट को पीडीएफ फाइल बनायें। 
  • गतिविधियों की फोटो, आंकड़ों और अन्य रचनात्मक प्रस्तुतीकरण को इसी रिपोर्ट में शामिल करें।
  • केवल एक डॉक्यूमेंट हो ही रिपोर्ट के तौर पर अपलोड करने की अनुमति है।   
  • रिपोर्ट जमा करने के लिए इस लिंक पर जाएँ। एक से अधिक रिपोर्ट जमा करने के लिए अलग-अलग फॉर्म भरें। एक रिपोर्ट की फाइल का साइज 1 जी बी ही स्वीकार्य है।

रिपोर्टों का मूल्यांकन किस प्रकार होता है ?         
रिपोर्टों को प्रत्येक भाग के निर्धारित अंकों के आधार पर किया जाता है। एक विस्तृत मूल्यांकन प्रक्रिया के पश्चात उन रिपोर्टों का चयन होता है जिनमे सभी आवश्यकताओं को पूर्ण किया हो।  इन रिपोर्टों को राष्ट्रीय स्तर की मूल्यांकन समिति के पास भेजा जाता है जिनके द्वारा विजेता रिपोर्टों का चयन किया जाता है।  

विजेता स्कूलों की घोषणा कब तक होगी? 
राष्ट्रीय विजेताओं की घोषणा जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह तक हो जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर 20  विजेताओं को चुना जाता है।  विप्रो अर्थियन  पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन फरवरी 2025  के प्रथम सप्ताह तक होगा।  प्रत्येक विजेता स्कूल को 50 हजार रूपये दिए जायेंगे। स्कूल टीम को पुरस्कार विद्यालय के नाम से दिया जायेगा जिससे विद्यालयों में टिकाऊ शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद मिले।
क्षेत्रीय विजेताओं की घोषणा मार्च 2025 तक हो जाएगी जिनके लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मई  2025  तक होगा। प्रत्येक विजेता स्कूल को 10 हजार रूपये दिए जायेंगे।  
प्रत्येक भाग लेने वाले स्कूल, शिक्षक प्रभारी व विद्यार्थियों के समूह को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जायेगा।